Attahiyat In Hindi – अत्ताहियात हिंदी में
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Attahiyat In Hindi के बारे में जो हमे याद होना चाहिए और हर नमाज में पड़ना चाहिए।
Attahiyat Ki Dua In Hindi – अत्ताहियात की दुआ
Attahiyat Dua In Arabic
अत्तहिय्यातु लिल्लाहि वस्सलवातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अल-क अय्युहन-नबिय्यु वरमतुल्लाहि व ब-र-कातुह, अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्लाहिस सालिहीन, अश्हदु अल्ला इला-ह-इल्लल्लाहु व अश्हदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह
Attahiyat In English
Attahiyyaatu lillaahi wassalawaatu , wattayyibaatu , assalaamu ‘alayka ‘ayyuhan-Nabiyyu wa rahmatullaahi wa barakaatuhu, assalaamu ‘alaynaa wa ‘alaa ‘ibaadillaahis-saaliheen. ‘Ash-hadu ‘an laa ‘ilaaha ‘illallaahu wa ‘ash-hadu ‘anna Muhammadan ‘abduhu wa Rasooluhu.
Attahiyat Ka Tarjuma – अत्ताहियात का तर्जुमा
ज़बानी, बदनी और माली इबादतें अल्लाह के लिए हैं, ऐ नबी ﷺ आप पर सलाम और अल्लाह की रहमत और उसकी बरकतें हों, हम पर सलाम हो और अल्लाह के नेक बंदों पर । मैं गवाही देता हूँ के अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं और मैं गवाही देता हूँ के बेशक मुहम्मद ﷺ उसके बंदे और उसके रसूल हैं ।
(सही बुखारी – 6265)
Attahiyat Ki Fazilat – अत्ताहियात पढ़ने के फायदे
हदीस – रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया के जब नमाज़ी यह कलिमात कहता है तो आसमान और ज़मीन के हर नेक बंदे को सलाम पहुँच जाता है ।
(सहीह मुस्लिम – किताबुस्सलात (2/28)
1. यह दुआ हर मुसलमान को नमाज में पड़ना चाहिए क्युकी अगर आप यह दुआ भी नही पड़ सकते तो आप नाम के मुसलमान हो।
2. यह दुआ तसहुद में पड़ी जाति है जब हम दूसरी रकात में तसहूद में बैठते है या 4 में बैठते है।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Attahiyat In Hindi के बारे में और इसके फायदे के बारे में।
अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए और हमे दुआ को याद करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
Learn More