Halala Kya Hota Hai : हलाला क्या होता है,क्या कुरान में हलाला का जिक्र है?” जाने पूरी कहानी

Halala Kya Hota Hai

आज जो दुनिया में इस्लाम को हालाला के नाम से बदनाम किया जा रहा है, तो क्या आप जानते है हलाला क्या है?;क्या कुरान में हलाला का जिक्र है? तो आज हम जानेंगे की इस्लाम में क्या है हलाला का मतलब और क्या है सही तरीका तलाक का।

halala Kya Hai – हलाला क्या है

आज के कुछ मुसलमानों ने इस्लाम को इतना बिद्दतो से भर रखा है की गैर मुस्लिम भी इस्लाम को गलत समझने लगे है;जब की इस्लाम में जो हलाला का वर्ड है वो तलाक में उस किया जाता है।

हलाला कैसे होता है

लोगो को लगता है की किसी का अगर तलाक हो जाए तो फिर उसको अगर उसी से शादी करनी है तो पहले किसी और से कुछ टाइम के लिए शादी करनी होगी फिर तुम कर सकते है और इसे हलाला का नाम दे दिया है।

What Is Halala – Halala In Islam : इस्लाम में हलाला करने वाले पर क्या है।

1. हलाला करने वाले पर अल्लाह की लानत है

अल्लाह की लानत है उस पर जो हलाला करता है या जिसके लिए करता है।

(अबू दाऊद – 2071)
नोट – अल्लाह ने तो लानत करी है उस शक पे जो हलाला करता है।

2. अल्लाह ने हराम कर दी है जो कुछ पल के लिए शादी करे

हराम है कुछ टाइम के लिए शादी करना और इस दिन से कयामत तक के लिए।

(सही मुस्लिम – 3262)
नोट – जो लोग हालाला के चक्कर में कुछ टाइम के लिए शादी करे तो उनकी शादी हराम है और वो कयामत तक उसकी सजा है।

3. हलाला करने वाले को तो सजा मिलनी चाहिए

कसम है अल्लाह की अगर मेरे पास हलाला करने वाला या करने वाला लाया गया तो में दोनो को कूड़े मार मात के संसार करने की सजा दूंगा।

(मुसाननाफ अब्दुर रज्जाक – 6:2650)
नोट – हलाला करने वाले पर तो इतनी सकती रखी है की उसको सजा देना चाहिए।

4. अगर हलाला जैसा कोई काम करे

अगर नबी के टाइम ऐसा कोई करता तो हम उसे जिन्ना समझते।

(हकीम – 2:199)
(इरवा – 1898)
नोट – जिन्ना यानी की बीवी के अलावा किसी से सार्रिक संबंध बनाना जिन्ना है तो जो हलाला करे तो उसने जिन्ना करा।

असल में हलाला क्या है यानी तलाक में क्या होता है

1. तलाक में 3 महीने का टाइम दिया जाता है

अल्लाह ने फरमाया की तलाक 3 महीने में पूरा होता है अगर तुम 3 महीने पहले से मिलना चाहो तो तलाक नही होता है।

(सुरह अल बकरा – 2-228)
नोट – अल्लाह ने फरमाया है की जब कोई तलाक कहे तो उसका तलाक का टाइम 3 महीने का रहता है अगर उसमे वो वापस मिल जाए तो उनको वापिस शादी करने की जरूरत नहीं।

2. 3 महीने होने के बाद भी शादी करना

अल्लाह ने फरमाया है की अगर किसी का तलाक हो जाए मगर फिर भी वो शादी करना चाहे तो उन्हे रोको नही।

(सूरह अल बकरा 2:232)
नोट – अगर 3 महीने हो जाते है उसके बाद अगर शादी करना चाहे तो फिर वापस से मेहर देना होगा और वलीमा भी करना होगा।
Conclusion

तो आज आप जान गए होंगे की हलाला क्या होता है ऐसी ही और जानने के लिए हमारी वेबसाइट Usul-ad-din.com पर आए ।

1 thought on “Halala Kya Hota Hai : हलाला क्या होता है,क्या कुरान में हलाला का जिक्र है?” जाने पूरी कहानी”

Leave a Comment