Ramadan Mubarak – 14

Ramadan Mubarak – 14

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

आज Ramadan Mubarak का 14 दिन है। और अल्लाह रब्बुल आलमिन बड़ा मेहरबान है। जिसने हमें यह दिन आता फरमाए है।

Ramadan Mubarak – 14

Ramadan Mubarak - 14
Ramadan Mubarak – 14
Hadees In English

Nabi Sallallahu Alaihi Wasallam Ne Farmaya Ki Jo Shaksh Roze Ki Halat Me Bhul Kar Kha Le Pee Le To Use Chahiye Ki Vo Roza Pura Kar Le Kyuki Use Allah Rabbul Al-Amin Ne Khilaya Pilaya

Hadees In Hindi

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की जो शक्श रोजे की हालत में भूल कर खा ले पी ले तो उसे चाहिए की वो रोजा पूरा कर ले क्युकी उसे अल्लाह रब्बुल आलमिन ने खिलाया पिलाया।

(सही बुखारी – 1936)

नोट – मालूम हुआ की अगर कभी कोई भूल चूक में खा ले या पी लेता है तो उसको अल्लाह रब्बुल आलमिन ने ही खिलाया पिलाया क्युकी अल्लाह रब्बुल आलमिन तो बड़ा मेहरबान और रहमान है।

1. आज कल लोग इलम नही रखते और बोल देते है की तूने हस करके खाया है और झूट बोलता है भूल चूक में खाया हालाकि ऐसी बाते करना सही नहीं है क्युकी अल्लाह रब्बुल आलमिन जनता है की उसने क्या करा है इसलिए आप जज ना करे।

2. रोजा इसी का नाम नहीं है की आप खाए पिए नही बल्कि आपके कान नाक हर चीज का रोजा है और अगर आप चाहते है की रोजा कबूल हो तो सब चीज का रोजा है उन सब चीज का इतराम करे।

Conclusion

आज हमने Ramadan Mubarak के 14 दिन में जाना की अल्लाह ने हमारे लिए तोबा के दरवाजे खोल रखे है हमे चाहिए की हम अमल करे।

अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए और हम जब तक जिंदा रखे ईमान पर जिंदा रखे और हमे रोजा रखने की तोफिक आता फरमाए आमीन।

Learn More

Ramadan Mubarak Index

Leave a Comment