बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

आज हम बात करने वाले है की क्या Chand Ke 2 Tukde Hona Qayamat Ki Nishani Hai किया यह निशानी पूरी हो चुकी है या अब होने वाली है।

आपको बता दे की कयामत की चोटी निसानियो में से यह वो निशानी है जिसका जीकर कुरान में भी आया है।

चांद के 2 टुकड़े कब होए।

एक बार जब नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से कुफार ने कहा था, की अगर तुम सच्चे नबी हो तो हमे कोई मोजीजा दिखा दो तब नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा उनसे मिलने गए थे।

फिर जब कफ्फार ने नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से कहा अगर तुम सच्चे नबी हो तो Chand Ke 2 Tukde करके बता दो तब सहाबा किराम ने कहा था।

यह तुम कैसी बाते करते हो यह करना अल्लाह के हाथ में है और तुम उस Chand Ke 2 Tukde करवाना चाह रहे हो जो पोसीबल नही है।

तब अल्लाह ने जिब्राइल आले सलाम के जरिए वही की की इनको बोलो की यह चांद की तरफ देखे तब नबी करीम सल्लल्लाहु आले वसल्लम ने चांद की तरफ उंगली करके बताया और Chand Ke 2 Tukde हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taleem al-sadiq (@taleemalsadiq)

मगर फिर भी उन काफिरों ने कहा की यह तो खुला जादू है जो तुम लोगो पर शुरू से करते आ रहे हो अगर तुम चांद पर से फरीस्तो को भी उतार दो तब भी हम ईमान ना लायेंगे।

(सुरह अल कमर – 54:1-3)

(सही बुखारी – 3636)

नोट – अब कुछ लोगो को लगता है की यह सिर्फ एक कहानी है। ऐसी कोई गटना होई ही नहीं है। तो चहलिए हम एक एक करके सब सवालों के जवाब देते है।

Question & Answer

Q.1 अगर Chand Ke 2 Tukde होय तो किसी ने देखा क्यों नहीं।

Ans :

आप सब यह जानते है की जब आदि दुनिया में रात होती है तो आदि दुनिया में तब उजाला रहता है। तो आदि दुनिया को तो ऐसे ही हटा लो।

अब आप मुझे बताओ की कोन ऐसा बंदा या औरत हो जो रात को चांद देखती रहती है हालाकि वो लम्हा सिर्फ कुछ सेकंड के लिए हुआ था। आज तो लोगो को पहले से बोला जाता है की आज सूर्यग्रण होगा तो बताओ कोन है जो भी देखता है जवाब कोई नही।

अब रही बात उस समय की तो जब यह हुआ तब आदि रात थी यानी की जब लोग सो जाते है तो कुछ लोगों को ऐसे हटा दो।

Q.2 और जो लोग वहा माजुद थे उन्होंने इसका जीकर क्यों नही किया।

Ans:

अब रही बात उन लोगो को जो उस समय वहा मजूद थे यानी कुफ़ार और सहाबा किराम तो आपको बता दे की उन्होंने अपनी किताब में इसका वाकिया बताया है की यह सच्ची गठना थी।

Q.3 क्या यह कयामत की निशानी थी।

Ans:

दूसरी बात यह एक कयामत की निशानी भी है जिसका जीकर कुरान में भी आया है की कयामत करीब आ गई Chand 2 Tukde में हो गया। यानी की यह निशानी नबी के समय में ही पूरी हो चुकी है।

Q.4 अब यह सब बातें हम तक आती कैसे है।

Ans:

अब सबसे बड़ा सवाल यह बातें हम तक आती कैसे है तो आप जानते ही है Alexander के बारे में जो की जो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से पहले आए थे। उस तरह ही हम दुनिया के अजूबों को भी जानते है, यानी की इन सब बातो का रिकॉर्ड लोग रखा करते है या हम अप्पर वाला उसकी किताब के जरिए बताता है।

Q.5 Science ने भी कहा चांद में दरार है

Ans:

और यह यह तो Science ने भी साबित करा है की चांद में दरार है और यह सारी बातें आप इस वीडियो और फोटो में देख सकते है।

Chand Ke 2 Tukde
Nasa Report

Q.6 जब Chand Ke 2 Tukde होए तो यह पूरी दुनिया में किसी ने तो देखा होगा

Ans:

हम जानते है की जब आप नबी बने थे तब बहुत से लोग बाहर से इस्लाम कबूल करने आया करते थे। उस समय भी ऐसे कुछ लोग थे, जो चांद को देखा करते थे उन में से एक इंडिया के ही है जिनको Cherman Permula नाम से जाना जाता है।

और उनके नाम से एक मस्जिद भी है जो केरेला में है जो की उनके हुकुम से ही बनी थी अगर आपको जानना है उनकी कहानी तो यह लिंक में जाके आप देख सकते है।

Cheraman Perumal : भारत का पहला भ्रमांड जिसने करा था इस्लाम कबूल, जाने पूरी कहानी

Conclusion

अगर आपको अभी भी कोई डाउट हो या कुछ पूछना हो तो हमे कमेंट कर के पूछ सकते है, और अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने भाइयों की यह बात शेयर करे।

अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए और हमारे इलम को बढ़ाए आमीन।

1 thought on “Chand Ke 2 Tukde Hona Qayamat Ki Nishani Hai”

Leave a Comment