Ramadan Mubarak – 03

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

आज Ramadan Mubarak का 03 दिन है। और अल्लाह रब्बुल आलमिन बड़ा मेहरबान है। जिसने हमें यह दिन आता फरमाए है।

Ramadan Mubarak – 03

Ramadan Mubarak - 03

Hadees In English

Nabi Sallallahu Alaihi Wasallam Ka Farman Hai Sehri Khao Kyuki Sehri Me Barqat Hai

Hadees In Hindi

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है। सेहरी खाओ क्युकी सेहरी में बरकत है।

नोट – मालूम हुआ की सेहरी अच्छे से खाना चाहिए क्युकी सेहरी में तो बरकत होती है।

(Sahih Bukhari 1923)

1. हमारे प्यारे नबी ने फरमाया है की सेहरी में कोई कसर मत छोड़ा करो और अच्छे से खाया करो क्युकी सेहरी में बरकत है।

2. आपको चाहिए की अच्छे से अच्छा खाना बनाओ और बाजार से लाकर रखो फिर सेहरी के टाइम अजान से पहले धीरे धीरे खाते रहो और हो सके तो एंड वक्त में जायदा खाओ।

3. अल्लाह रब्बुल आलमिन ने हमारे लिए बहुत सी नेहमत्ते आता फरमाई है ताकि हम शुक्र गुजार बन जाए मगर हम तो अल्लाह रब्बुल आलमिन का शुक्र नही करते है।

4. अल्लाह रब्बुल आलमिन ने फरमाया है की दुनिया की जिंदगी तो फरेब का सामान है और तुम इसको तर्ज देते हो हालाकि आखिरत की जिंदगी इसे बेहतर है और याद रखो यह दुनिया में तुम कितने साल जी सकते हो जायदा नही ना मगर वहा हमेशा की जिंदगी है।

5. जिस दिन हिसाब किताब होगा उस दिन तुम्हे मालूम हो जायेगा की हम कहा थे और कहा आ गए है काश हमने अमल किया होता।

Conclusion

आज हमने Ramadan Mubarak के 03 दिन में जाना की अल्लाह ने हमारे लिए तोबा के दरवाजे खोल रखे है हमे चाहिए की हम अमल करे।

अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए। और हम जब तक जिंदा रखे ईमान पर जिंदा रखे।

आमीन


Learn More

1 thought on “Ramadan Mubarak – 03”

Leave a Comment