Ramadan Mubarak – 04

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

आज Ramadan Mubarak का 4 दिन है। और अल्लाह रब्बुल आलमिन बड़ा मेहरबान है। जिसने हम यह दिन आता फरमाए है।

Ramadan Mubarak – 04

Ramadan Mubarak - 04

Hadees In English

Humare Pyar Nabi Sallallahu Alaihi Wasallam Ka Farman Hai Ki Laanat Hai Us Shakhs Per Jisko Ramzan Ka Mahina Mila Or Usme Apni Magfirrat Na Kara Saka

Hadees In Hindi

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है। की लानत है। उस शक्श पर जिसको रमजान का महीना मिला और अपनी मगफिरत ना करा सका।

(Sahih Ibn Hibban – 409)

नोट – असल बात यह है की तुम्हे अल्लाह ने Ramadan Mubarak जैसा महीना दिया है। उसके बावजूद तुम अल्लाह से तोबा नही करते हो। तो जब तुम अल्लाह को इस महीने में भी याद नहीं कर पाते हो। तो फिर तुम पर लानत है।

1. रमजान का महीना ही वो महीना है जो अल्लाह रब्बुल आलमिन का महीना है और यह महीना आखिरी उम्मत को मिला है लेकिन आज कल लोग इस महीने के बारे में हल्के में लेते है जब को अल्लाह ने हमे तोबा करने की लिए यह महीना दिया है।

2. लानत होना आसान नहीं क्युकी लानत का मतलब ही होता है की इंसान बहुत बेकार है जो अल्लाह को याद नहीं करता है रमजान में भी हालाकि मकसद यह है की तुम अल्लाह के रास्ते पर चलने लगो।

3. क्या बाकी कॉम को यह महीना मिला नही ना तो तुम्हे मिला है तो तुम इसका फायदा क्यों नही उठाते जब की हमारा ईमान है की कयामत आने वाली है हिसाब होने वाला है फिर उसकी फिकर क्यों नहीं करते हो।

Conclusion

आज हमने Ramadan Mubarak के 4 दिन में जाना की रमजान का महीने मिलने पर हमे अपनी मगफीर करना चाहिए क्युकी यह हजार महीने से अफजल महीना है।

अल्लाह हमे Ramzan में नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए। और हम जब तक जिंदा रखे ईमान पर जिंदा रखे।

आमीन

Learn More

1 thought on “Ramadan Mubarak – 04”

Leave a Comment