Ramadan Mubarak – 12
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज Ramadan Mubarak का 12 दिन है। और अल्लाह रब्बुल आलमिन बड़ा मेहरबान है। जिसने हमें यह दिन आता फरमाए है।
Hadees In English
Nabi Sallallahu Alaihi Wasallam Ne Farmaya Ramzan Me Allah Har Din Or Raat Dhojak Se Logo Ko Azad Bhi Karta Hai Or Har Muslman Ki Din Or Raat Me Dua Qabul Bhi Ki Jati Hai
Hadees In Hindi
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया रमजान में अल्लाह रब्बुल आलमिन हर दिन और रात धोजक से लोगो को आजाद भी करता है और हर मुसलमान की दिन और रात में दुआ कबूल भी की जाती है।
(Musnad Ahmed – 7450)
नोट – मालूम हुआ की रमजान के महीने में अल्लाह अल्लाह रब्बुल आलमिन बंदों को माफ किया करते है तो हमे चाहिए की हम अल्लाह से माफी मांगो बेशक अल्लाह बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
1. इस हदीस से हमे मालूम होता है की अल्लाह के रहमत के दरवाजे खुले है जैसा की हमे दूसरी हदीस कुरान में मिलता है।
2. अल्लाह ही वो जात है जो हमे हर वक्त देखता रहता है की हम क्या गुना करते है और क्या नहीं इसलिए अल्लाह ने हमे इस महीने में तोबा करने का हुकुम दिया है।
3. बेशक जो बहुत जायदा गुणाओं में मुक्तला हो चुका हो अगर फिर भी वो तोबा करे तो उसके लिए जन्नत के दरवाजे खुले है।
4. यही वो महीना है जो अल्लाह रब्बुल आलमिन का महीना है जो बंदों के लिए रहमत और बरकत वाला महीना है हमे चाहिए की हम इस महीने में जायदा से जायदा अमल करे।
Conclusion
आज हमने Ramadan Mubarak के 12 दिन में जाना की अल्लाह ने हमारे लिए तोबा के दरवाजे खोल रखे है हमे चाहिए की हम अमल करे।
अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए। और हम जब तक जिंदा रखे ईमान पर जिंदा रखे।
आमीन
Learn More