Dua For Parents in Hindi : माँ बाप के लिए दुआ

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

 

आज हम जानेंगे की Dua For Parents in Hindi यानी की हमारे मां बाप के लिए क्या दुआ करनी चाहिए जिसका हुकुम हमे अल्लाह रब्बुल आलमिन ने दिया है।

Dua For Parents in Hindi

माँ बाप के लिए दुआ इन हिंदी

“व रब्बीर हम हुमा कमा रब्बा यानी सगीरा”

 

मां बाप के लिए दुआ इन इंग्लिश

Wa Rabbeer Hum Huma Kama Rabbayani Sagira

 

मां बाप के लिए दुआ का तर्जुमा

या अल्लाह तू इनके साथ वैसे ही रहम कर जैसा इन्होंने मेरे बचपन में मेरी परवरिश में किया

(सुरह अल इसरा – 17:24)

1. बेहसक हमारे मां बाप ने जो हमारे लिए किया है उनका एहसान हम जिंदगी भर नही चुका सकते है इसलिए अल्लाह ने हमारे प्यारे मां बाप के लिए यह दुआ करने का हुकुम दिया है।

2. और अल्लाह रब्बुल आलमिन के बाद नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाद हमारे मां बाप ही है जिनके लिए हमे हर दिन दुआ करना चाहिए।

3. अपने मां बाप के साथ अच्छा सुलूक किया करो क्युकी यह तो अल्लाह रब्बुल आलमिन का हुकुम है।

Allah Rabbul Al-Amin Ka Hukum Hai

4. याद करो जब तुम बचे थे तब तुम्हे अपने मां बाप ने किस तरह बड़ा किया वो कैसे तुम्हारी जिद्दो को पूरा किया।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में  Dua For Parents In Hindi के बारे ने हो हमे हर दिन अपने मां बाप के लिए करनी चाहिए।

या अल्लाह हमारे मां बाप की मगफिरत फरमाए या अल्लाह उनके गुना बक्स दे और हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।

Learn More

5 thoughts on “Dua For Parents In Hindi : माँ बाप के लिए दुआ”

Leave a Comment