Ayatul Kursi In Hindi – आयतल कुर्सी इन हिंदी
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज इस पोस्ट में हम Ayatul Kursi In Hindi के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की क्या है आयतल कुर्सी की फजीलत और इसके फायदे जो हमारे नबी सल्लालाहू अलैहि वसल्लम ने बताए
Ayatul Kursi In Hindi
Ayatul Kursi In Arabic – आयतल कुर्सी अरबी
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहु अल हयूल कय्यूम
ला ता’खुज़ुहु सिन्टुव वला नौम
लहु मा फिस समावती वामा फिल अर्ज़
मन ज़ल लज़ी यश फू इन्दहू इल्ला बि इज़ानिह
यअल्मु मा बाना अयदिहिम वमा खल्फहुम
वला युहीतुना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
वसीअ कुर्सिय्यु हुस समावती वल अर्ज़
वला यौ दुहु हिफ़ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम
Ayatul Kursi Hindi Mein – आयतुल कुर्सी हिंदी में
अल्लाह ही वो ज़ात है जिसके सिवा कोई सच्चा माबूद नहीं हमैशा ज़िंदा रहने वाला और (सब) को क़ाइम रखने वाला हे, न उसे ऊंघ आती हे ना नींद आती है, उसी के लिये हे जो आसमानों में हे और जो ज़मीन में हे, कौन हे जो उसकी इजाज़त के बगैर उसके पास सिफ़ारिश कर सके, जो लोगों के सामने हे और जो उनके पीछे हे सब को जानता हे, लोग उसके इल्म में से किसी चीज़ का अहाता नहीं कर सकते मगर जो वह चाहे, उसी की कुर्सी आसमानों और ज़मीन को घेरे हुए हे, और दोनों की हिफाज़त उसे थकाती नहीं, और वह बुलंद अज़मत वाला हे।
Ayatul Kursi Ki Fazilat – आयतल कुर्सी के फायदा
Also Read : Dua E Masura: Dua E Masura
1. आयतुल कुर्सी सबसे अफजल आयत है।
कुरान में सबसे अफजल और बड़ी अजमत वाली आयत आयतुल कुर्सी है।
(सही मुस्लिम – 1885)
(अबू दाऊद – 4003)
2. आयतुल कुर्सी पड़ कर सोने के फायदा।
जो शख्स रात को आयतुल कुर्सी पड़ते सोता है तो एक फरीसता उसकी हिफाजत करता है।
(सही बुखारी – 3275)
Also Read : Nazar Ki Dua – नजर की दुआ
3. हर फर्ज नमाज के बाद आयतुल कुर्सी के फायदा।
जिसने हर फर्ज नमाज के बाद आयतुल कुर्सी पड़ी तो उसके और जन्नत के बीच मौत के सिवा और कोई नही है।
(सही अल जमी – 6464)
Conclusion
हमने इस पोस्ट में जाना की Ayatul Kursi In Hindi के क्या फायदे है हमे चाहिए की हर मुसलमान को यह याद होना चाहिए अल्लाह हमे इस आयत याद करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
3 thoughts on “Ayatul Kursi In Hindi – आयतल कुर्सी इन हिंदी”