बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

Safar Ki Dua In Hindi – सफर की दुआ हिंदी में

Safar Ki Dua In Hindi – इस्लाम में सफर (यात्रा) के लिए खास हिदायतें दी गई हैं, जिससे इंसान का सफर महफूज़, आरामदेह और बरकत वाला हो। सफर शुरू करने से पहले और सफर के दौरान कुछ दुआएं पढ़ना सुन्नत है, जिससे अल्लाह की हिफाजत और रहमत हासिल होती है।

1. सफर की दुआ कब पढ़नी चाहिए?

इस्लाम में हर काम अल्लाह के नाम से शुरू करने की तालीम दी गई है। सफर शुरू करने से पहले, सवारी पर बैठते समय और वापसी पर कुछ खास दुआएं पढ़ी जाती हैं। आइए जानें वो कौन-कौन सी दुआएं हैं।

2. Safar Ki Dua In Hindi #1

Safar Ki Dua In Hindi
Safar Ki Dua In Hindi

Safar Ki Dua In Arabic – सफर की दुआ अरबी में

अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर, सुब्हानल्लज़ी सख्ख-र-लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुकरिनीन, व इन्ना इला रब्बिना लमुन्कलिबन अल्लाहुम्म इन्ना नस्सलुक फि स-फ-रिना हाज़ल बिर्र, व-त्तकवा व-मिनल अ-मलि मा तरज़ा अल्लाहुम्म हव्विन अलैना स- फ-रना हाज़ा वत्विअन्ना बुअदहा, अल्लाहुम्म अन्तरसाहिबू फिस्सफरि वल्ख़लीफतु फिल अहलि, अल्लाहुम्म इन्नी अऊजुबि क मिंव्व साइस्सफरि, व आबतिल मज़रि, वसूइल मुन्कलबि फिल मालि वल अहल

Safar Ki Dua Hindi Mein – सफर की दुआ इन हिंदी

अल्लाह सब से बड़ा है, अल्लाह सब से बड़ा है, अल्लाह पाक है वह जात जिस ने इस सवारी को हमारे ताबेअ (काबू) में कर दिया, हालां कि हम इस को काबू में करने वाले नहीं थे और बेशक हम अपने रब की तरफ ज़रूर लौटने वाले हैं, ऐ अल्लाह हम इस सफर में नेकी और तकवा और तेरी रज़ामन्दी के काम का सवाल करते हैं, ऐ अल्लाह हम पर हमारे इस सफर को आसान कर दे और इस की दूरी को समेट दे, ऐ अल्लाह तू सफर में हमारा साथी और घर में हमारा निगेहबान (हिफाज़त करने वाला) है, ऐ अल्लाह मैं तुझ से पनाह चाहता हूँ सफर की तकलीफ और बुरे मन्ज़र से और माल और औलाद में बुरी हालत में वापस आने से।

(सुरह एस जुखरूफ 43:13)
(सही मुस्लिम 1342)

3. Safar Ki Dua In Hindi #2

Safar Ki Dua In Arabic – सफर की दुआ अरबी में

ला इलाह इल्लल्लाहु, वहदहू ला शरीक लहु, लहुल मुल्क-व-लहुल हम्दु, वहु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर, आइबू-न, ताइबू-न आबिदू-न, साजिदू-न, लिरब्बिना हामिदू-न सदकल्लाहु वअदहु व-न-स-र अब्दहु व ह-ज़-

Safar Ki Dua Hindi Mein – सफर की दुआ इन हिंदी

अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं, वह अकेला है, कोई उसका शरीक नहीं, उसी का मुल्क है, और उसी के लिए हम्द है।

4. सफर में किन बातों का ध्यान रखें?

1. सफर हलाल कमाई से करें:

इस्लाम में हर काम हलाल तरीके से करने की ताकीद दी गई है।

2. फर्ज़ नमाज़ क़ज़ा न करें:

सफर में नमाज को कसर (छोटी) पढ़ने की रियायत दी गई है।

3. किसी का हक़ न मारें:

सफर के दौरान अमानतदारी और अच्छे अख़लाक़ का मुज़ाहिरा करें।

4. सफर में सजग रहें:

बुरी संगत और गलत चीज़ों से बचें।

5. घर वालों को सूचित करें:

इस्लाम में घर वालों को सफर की जानकारी देना और उनकी दुआएं लेना मुस्तहब (पसंदीदा) है।

5. सफर की सुन्नतें – क्या करना चाहिए?

✅ सफर की शुरुआत दुआ से करें।

✅ सफर के दौरान अल्लाह का ज़िक्र करें और ग़लत बातों से बचें।

✅ फर्ज़ नमाज़ को कज़ा न करें, जरूरत हो तो क़सर (छोटी) नमाज़ पढ़ें।

✅ रास्ते में मिलने वालों को सलाम करें और उनकी मदद करें।

✅ सफर के दौरान अच्छे अख़लाक़ का मुज़ाहिरा करें।

Conclusion

सफर इस्लाम में एक एहम हिस्सा है, और अल्लाह की रहमत व हिफाजत पाने के लिए सफर से पहले, दौरान और बाद में दुआ पढ़नी चाहिए। नबी करीम (ﷺ) ने हमें ये दुआएं सिखाईं ताकि हमारा सफर महफूज़ और बरकत वाला हो। इन दुआओं को याद करें और हर सफर में इन्हें पढ़ें ताकि अल्लाह की हिफाजत हासिल हो।

अल्लाह हमे सफर की दुआ पे अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन

Also Read

1 thought on “Safar Ki Dua In Hindi – सफर की दुआ हिंदी में”

Leave a Comment