Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

आज हम बात करने वाले है Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits के बारे में और आपको बताने वाले है कब और कहा पड़े।

1. जब किसी सफर में खल्वाट महसूस हो

हजरत अब्दुल्लाह बिन खुबैब रजी अल्लाहु अन्हू फरमाते है की एक रास्ते में में नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ था। मुझे फिर कुछ खलवत महसूस होई तो में आपके करीब हो गया आपने फरमाया पड़ मैने कहा क्या पढू या रसुलुल्लाह फिर आपने फरमाया Surah Falaq Surah Nas पड़ने से अल्लाह की पनहा में आ जाते है।

(सुन्न निशाई – 5431)
(सही बुखारी – 4439)

2. सूरह फलक सूरह नास पढ़ने की फजीलत

आयशा रजी अल्लाहु अन्हू बयान करती है की जब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बीमार हो जाते तो आप Surah Iklas, Surah Nas, Surah Falaq, पड़ कर अपने अप्पर फूका करते थे। जब आपकी तकलीफ बड़ जाति तो में यह पड़ कर आपके मुबारक हाथ से आप पर दम करती यह उम्मीद से की इसमें सीफा है।

(अबू दाऊद – 3902)

आयशा रजी अल्लाहु अन्हू बयान करती है की जब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बिस्तर में सोने जाते तो Surah Iklas, Surah Nas, Surah Falaq, पड़ कर हथेलियों पर फुक्कते फिर अपनी हथेलियों को अपने जिस्म पर फेरते पहले सर पर फिर मुंह पर फिर जहा तक हाथ जाता वहा तक ले जाया करते और यह अमल 3 मर्तबा करते थे।

(सही बुखारी – 5017)

3. नजरे बद का इलाज क्या है?

हजरत सल्लामा रजी अल्लाहु अन्हू बयान करती है की नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उनके घर में एक लड़की देखी जिसके नजर बंद की वजह से चेहरे पर काले धब्बे पड़ गए थे। आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की इस पर दम करा दो क्युकी इस पर नजर बंद लग गई है।

(सही बुखारी – 5749)

4. सूरह इकलास सुरह नास और सूरह फलक के फायदे

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया Surah Iklas, Surah Nas, Or Surah Falak, सुबहा शाम 3 मर्तबा पड़ लिया करो यह सुरह तुम्हे हर मुसीबत से बचाएगी और महफूज रखेगी।

(जामिया त्रिमधी – 3575)
(सुन्न अबू दाऊद – 5082)

5. बिच्छू अगर डंक मार दे

हजरत अली रजी अल्लाहु अन्हू फरमाते है की एक रात सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम नमाज पड़ रहे थे।नमाज के दौरान एक बिच्छू ने आपको डंक मार दिया।आपने उसको मार डाला फिर नमाज से फारिग होए और फरमाया अल्लाह बिच्छू पर लानत करे यह ना नमाजी को छोड़ता है ना गैर नमाजी को फिर पानी और नाका मंगवा कर एक बर्तन में डालते और मलते रहते और Surah Falaq, Surah Nas, पड़ कर उस जगह पर दम करते रहते। l

(बैहकी फी शोअबिल ईमान – 2471)

6. सूरह फलक सूरह नास हिंदी में

सूरह फलक हिंदी में – सूरह फलक का तर्जुमा

Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits
Surah Falaq

सूरह नास का तर्जुमा – सूरह नास हिंदी में

Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits
Surah Nas

 

Question & Answer

 

Q.1

सूरह फलक हमें किससे बचाता है? सुरहा फ़लक़ हमे हर तरह की बुराई से बचाता है
Q.2 सूरह फलक पढ़ने से क्या फायदा है? सूरह फलक पढ़ने से हमें शिफा मिलती है और हम अल्लाह की पन्ना में आ जाते है
Q.3 सूरह नास और फलक कितनी बार पढ़ना है? सूरह फ़लक़ और सूरह नास हमे 3 3 मर्तबा पढ़ना चाहिए
Q.4 सूरह फलक और सूरह नास का क्या फायदा है? सुरहा फ़लक़ और सुरहा नास हमे हर वो चीज़ से महफूज़ रखती है जो नुकसान पोछती है
Q.5 बिच्छू के काटने की कौन सी दवा सबसे अच्छी है? बिच्छू के काटने पर नमक में पानी मिला कर ज़ख़्म पे लगाये और लगाते वक़्त सुरहा फ़लक़ और सुरहा नास पड़े
Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits के बारे में अगर आपको यह पसंद आए तो अपने भाइयों को भी शहर करे ताकि वो भी इस पर अमल करे।

अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।

Learn More

Kalonji Benefits In Islam

2 thoughts on “Surah Falaq Surah Nas 100 times benefits – सूरह फलक सूरह नास पढ़ने के फायदे”

Leave a Comment