बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
Duniya Se Mohabbat Akhirat Ke Nuksan
आज हम बात करने वाले है Duniya Se Mohabbat Akhirat Ke Nuksan के बारे में की कैसे हम इस दुनिया में गुल चुके है।
यह दुनिया धोखा है
जान लो की दुनिया की जिंदगी खेल तमाशा है और दुनिया की मिसाल तो एक बारिश की तरह है। जिसकी वजह से किसानों की खेती हरी भरी हो जाति है। फिर सुख जाति है।फिर धीरे धीरे वो चूर चूर हो जाति है और दुनिया की जिंदगी तो बस फरेब का साजो सामान है।
नोट – मालूम हुआ की दुनिया की जिंदगी तो बस एक धोका है और एक दिन यह हरी बारी जिंदगी खत्म हो जायेगी फिर आखिरत की जिंदगी शुरू हो जाएगी।
(सूरह अल हदीद – 57:20)
हमारी नाफशानी ख्वाहिश
1. नाफशानी ख्वाहिश को माबूद बनाना
क्या तुमने उस शक्श को भी देखा है जिसने अपनी नाफशानी ख्वाहिश को अपना माबूद बना रखा है। तो क्या तुम उसके जिमेदार हो सकते हो की वो गुमराह ना हो।
नोट – आज कल लोगो ने अपनी नाफशानी ख्वाहिश को अपना माबूद बना रखा है। यानी उनको कुछ बनना होता है जिसकी इजाजत इस्लाम में ना हो तो वो बन जाने के बाद इस्लाम से बहुत धुर हो जाता है।
(सूरह अल फुरकान – 25:43)
2. नाफशानी ख्वाहिश के पीछे नमाज खोना
फिर कुछ लोग ऐसे भी आए जिन्होंने नमाजे खोई और नाफशानी ख्वाहिश के चेले बन बैठे अंकरीब है की यह लोग अपनी गुमराही के अंजाम से जा मिलेंगे।
नोट – मालूम हुआ की जो इस तरह दुनिया से जा चुके है एक दिन में आखीरत की दुनिया से मिलने जो इनके लिए दर्दनाक है।
(सूरह मरियम – 19:59)
3. नाफशानी ख्वाहिश से रुखने वाले का इनाम
जिसने दुनिया में सर उठाया और दुनिया की जिंदगी को तर्जी दी उसका ठिकाना यकीनन धौजक है। लेकिन अगर कोई शक्श अपने पर्वदिगार से डरता हो और अपनी नाफशानी ख्वाहिश से रुक जाए तो यकीनन उसका ठिकाना जन्नत है।
नोट – बेशक जो शक्श नाफशानी ख्वाहिश पर चलेगा वो जहन्नुम में जायेगा और जिसने इसे छोड़ दिया वो जन्नत में जायेगा।
(सूरह नज़ियात – 79:37-41)
माल और धन
1. इंसान का पेट तो कबर की मिट्टी से ही भरेगा
अगर इंसान के पास माल और दौलत के 2 जंगल भी हो जाए और वह तीसरे की ख्वाहिश करेगा और इंसान का पेट तो कबर की मिट्टी से ही भरेगा।
नोट – यानी की इंसान का पेट कभी नही भरता यह तक की वो कबर को जा पोछता है।
(सही बुखारी – 6439)
2. माल और दौलत की हिरस से दिन को नुकसान
नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया 2 भूखे बेहदिये जीने बकरिया के रेवड में छोड़ दिया जाए फिर भी उतना नुकसान नहीं पोचाएंगे जितना नुकसान आदमी के माल और दौलत की हीरस उसके दिन को नुकसान पोचाती है।
नोट – आज कल लोग पैसा कमाने में जान लगा दिया करते है। क्युकी उन्हें बस पैसा ही दिखता है खुदा को भूल जाते है।
(जामिया त्रिमधी – 2376)
3. माल दौलत जमा करने वाले
नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया तुम अपनी माल और दौलत जमा ना करो नही तो तुम दुनिया में मगन हो जाओगे।
नोट – हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने माल और दौलत जोड़ने से मना फरमाया है।
(जामिया त्रिमधी – 2328)
अल्लाह की नसीहत
1. सेतान तुम्हारा दुश्मन है।
लोगो खुदा का कयामत का वादा यकीनन सच्चा है। तो कही दुनिया की चांद बातें तुम्हे फरेब ना कर दे, ऐसा ना हो की सेतान तुम्हे खुदा के बारे में धोका दे, बेशक सेतान तुम्हारा दुश्मन है। तो तुम भी उसे अपना दुश्मन बनाए रखो। वो तो लोगो को इसलिए बहकता है। ताकि तुम जेहेन्नुमि हो जाओ।
नोट – अल्लाह ने हमे सेतान से दुश्मनी करने को कहा है और कहा है की लोगो की बातो में ना आ जाना जो तुम्हे दूसरे खुदा का दावा करे याकेनिन वो नही जानते की उन्हें सेतान बहका रहा है।
(सूरह फातिर – 35:5-6)
2. दुनिया की बातें
दुनिया को तर्क कर दो अल्लाह तुमसे मोहोबत रखेगा और जो कुछ लोगो के पास है। उसे बेनियाज हो जाओ लोग तुमसे मोहोबत रखेंगे।
नोट – अल्लाह ने हमे दुनिया की बेकार बात से रोका है। और जो लोग दुनिया में कमियाब है। उनसे आगे जाने यानी जलन करने से रोका है।
(इब्न माझा – 1402)
अल्लाह ने हमे आजमाइश के लिए भेजा है।
1. मौत और जिंदगी
जिसने मौत और जिंदगी को पैदा किया ताकि तुम्हे आजमाए की तुम में से काम में सबसे अच्छा कोन है। और वह गालिब और बड़ा बकसने वाला है।
नोट – अल्लाह ने हमे आजमाने के लिए भेजा है ताकि हम उन मुस्किलो का सामना कर सके।
(सुरह मुल्क – 67:2)
2. जिन्न और इंसान को इबादत के लिए पैदा किया
और मैंने जिन्न और इंसानों को इसलिए पैदा किया ताकि वो मेरी इबादत करे।
नोट – दुनिया में अल्लाह ने हमे सिर्फ इबादत के लिए पैदा किया है।
(सुरह धारियात – 51:56)
Conclusion
आज हमने Duniya Se Mohabbat Akhirat Ke Nuksan में जाने की कैसे हम इस दुनिया की जिंदगी को तर्जी देने लगे है जब की आखीरत की जिंदगी इसे भेत्तर है।
अल्लाह हमे हिदायत दे और नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
Learn More