Azan Ke Baad Ki Dua : अज़ान के बाद की दुआ
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Azan Ke Baad Ki Dua के बारे में जो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से साबित है।
Azan Ke Baad Ki Dua
अल्लाह ने हमारे लिए आसानी रखी है इसलिए हमे हर चीज हो चाहे इबादत हो या कोई भी नेकी का काम हो उसे पड़ने का फायदा हमे दुनिया में भी और दिन में भी रखा है
नोट – अज़ान के बाद पहले दरूद शरीफ पढ़ना चाहिए फिर ये दुआ पड़े
Azan Ke Baad Ki Dua In Arabic
अश्हदु अल्ला इला-ह इल्लल्लाहु वह्दहू ला शरी-क लहू व अन्न मुहम्मदन अब्दुहू वरसूलुह, रजीतु बिल्लाहि रब्बंव वबि मुहम्मदिर रसूलंव वबिल इस्लामि दीना ।
(सुन्न इब्न माझा – 721)
Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi
“में गवाई देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और में गवाई देता हूँ कि मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उसके बन्दे और उसके रसूल हैं। में अल्लाह के रब होने पर इस्लाम के दीन होने पर और मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नबी होने पर राज़ी हूँ।”
नोट – फिर इसके बाद ये दुआ भी पड़ना चाहिए क्युकी इस दुआ से गुना माफ कर दिए जाते है
Azan Ke Baad Ki Dua In Arabic
अल्लाहुम्मा रबी हाजिहिद दवातीत ताम मह वस सलातील काइमाह आति मुहम्म्दानिल वसीलता वल फ़ज़ीलता वब अस हु मकामम महमूदा अल्लाजी व अत्तह।
(सहीह बुखारी – 328)
Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi
“ऐ अल्लाह ! इस पूरी अज़ान और काइम होने वाली नमाज़ के रब ! मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को वसीलह और फज़ीलत अता फरमा और उन्हें मक़ामे महमूद भेज जिस का तूने उनसे वादा किया है ।”
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Azan Ke Baad Ki Dua के बारे में और जाना हमे यह कब कैसे पड़ना चाहिए।
अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
Learn More