Allah Pe Bharosa Rakhna

Allah Pe Bharosa Rakhna

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रही

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की Allah Pe Bharosa Rakhna कैसा और इसके क्या फायदे है।

Allah Pe Bharosa Rakhna

Aaj Ki Aayat
Allah Pe Bharosa Rakhna
Allah Pe Bharosa Rakhna

 

Hadees In English

Jo Allah Rabbul Al-Amin Per Bharosa Rakhta Hai Uske Liye Allah Kaafi Ho Jata Hai

Hadees In Hindi

जो अल्लाह पर भरोसा रखते है उसके लिए अल्लाह काफी हो जाता है।

नोट – मालूम हुआ की अल्लाह पर भरोसा रखना ही काफी है दूसरो से डरने की कोई जरूरत नही है बेशक अल्लाह पर भरोशा रखोगे तो अल्लाह तुम्हारी मदद करेगा।

(Surha Al Talaq 65 – 3)

1. आज कल लोग काम को लेकर बहुत वो रहते है और उसके कारण अल्लाह को भूल जाते है हालाकि अल्लाह ने फरमाया है की तुम मुझे याद करो में तुम्हे याद करूंगा।

2. लेकिन हमारा यह हाल है की हम नमाज को भूल गए है और दुनिया की जिंदगी में तर्ज़ी देने लगे है तो फिर अल्लाह भी हमे भूल गया है।

3. मेरे भाईयो नमाज पड़ा करो और रमजान के रोजे रखे करो और सिर्क से बचा करो बेशक अगर तुम यह करोगे तो अल्लाह रब्बुल आलमिन तुम्हारी मदद करेगा।

4. और अपनी आखिरत को बर्बाद मत करो क्युकी तुम वहा हमेशा रहने वाले हो कभी सोच के देखना की अल्लाह को क्या जवाब दोगे की हम सिर्फ जुम्मे जुम्मे याद किया करते थे।

5. अल्लाह पर भरोसा रखो और किसी से डरने की जरूरत नही है बस अल्लाह पर भरोसा रखो और उसका कहना मानो अल्लाह तुम्हारा हमेशा साथ देगा हर मुश्किल में साथ देगा।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना की Allah Pe Bharosa Rakhna कैसा है और हमे इस दुनिया में क्या करना चाहिए।

अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए और जब तक जिंदा रखे ईमान पर जिंदा रखे आमीन।

Learn More

Nabi Pe Jhut Badna Kaisa Hai

1 thought on “Allah Pe Bharosa Rakhna”

Leave a Comment