Nazar Ki Dua – नजर की दुआ
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Nazar Ki Dua के बारे में ताकि हम अपने बच्चो की नजर उतर सके जो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से साबित है।
Nazar Ki Dua
Nazar Ki Dua In Quran – नजर की दुआ इन कुरान
कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
मिन शररि मा ख़लक़
वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब
वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द
वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद
Nazar Ki Dua In Hindi – नजर की दुआ हिंदी में
कहो में सुब के मालिक की पन्ना मांगता हूँ हर चीज की बुराई से जो उसने पैदा की और अँधेरी रात की बुराई से जब उसका अंधेरा छा जाये और गंडो पे फुक फुक के पढ़ने वालों की बुराई से और हसद करने वालों की बुराई से जब वो हसद करने लगे
(सूरह अल फलक – 113)
(सूरह अन नास – 114)
हदीस – सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया सुरह फलक और सुरह नास से अफजल पनाह मांगने या नजर बंद बीमारी किसी भी चीज में सबसे अफजल ये दुआ है।
नोट – मालूम हुआ की हमे कोई झाड़ फूंक करने या किसी के पास जाने की जरूरत नही हम खुद इलाज कर सकते है और यह जायज भी है।
(अबू दाऊद – 1463)
1. यह दुआ आपको हर तरह की बीमारी से बचती है और यह तो अल्लाह के कलम की दुआ है क्युकी यह कुरान की अफजल दुआ है बीमारी के लिए।
2. हमे चाहिए की हम यह सिरर्क को छोड़ कर इस दुआ पर अमल करे और अपने घर वालो को भी यह दुआ बताए ताकि वो भी झाड़ फूंक करना छोड़ दे।
Conclusion
आज हमने जाना Nazar Ki Dua के बारे में जिसे हम कभी भी किसी भी इलाज कर सकते है अगर तुम कोई सी भी बीमारी या नजर लगी हो तो।
अल्लाह हमे नजर से बचने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
Learn More
1 thought on “Nazar Ki Dua – नजर की दुआ”