Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua – अज़ाबे कब्र से बचने की दुआ
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है।
आज हम इस आर्टिकल में जांगेंगे Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua जो हमे याद होना चाहिए जो हर नमाज में पड़ी जाति है।
Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua
Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua In Arabic
अल्लाहुम्मा इन्नी आऊजु बिका मिन अज़ाबिल कब्र व मिन अज़ाबि जहन्नुम, व मिन फितनातिल माहि या वल ममात व मिन शर्रिल फितनातील मसीही दज्जाल
Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua In Hindi
ऐ अल्लाह! मैं आपकी पनाह में आता हूं – कब्र के आजाब से,और जहन्नुम के आज़ाब से और जिंदगी और मौत में आजमाइश से, और मसीह दज्जाल के फितने से
( सही बुखारी – 1377)
( सही मुस्लिम – 588-590)
Also Read: Qabar Ka Azab Se Bachne Ka Tarika – कब्र के अज़ाब से बचने के तरीके हिंदी में
1. यह दुआ हर नमाज में पड़ी जाति है जब हम तसाहुद में जाते है।
2. यह दुआ हमे Qabar Ke Azab Se और जहन्नुम के अजाब से और जिंदगी की आजमाई से और दज्जाल के फितने से बचती है।
3. हमे चाहिए की हम नमाज पड़े क्युकी नमाज में हर बार हम यह दुआ पड़ते है और नमाज ही काफी है हर दुआ करने के लिए।
4. नमाज में हर दुआ आ जाती है इसलिए नमाज बुराई से भी रोकती है और उसको पड़ने के भी बहुत फायदे है।
Conclusion
आज हमने जाना Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua के बारे में जो हम हर नमाज में पड़ते है।
अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए और चोटी चोटी दुआए याद करने की तोफिक आता फरमाए अल्लाह हमे कबर के अजाब से बचाए और दज्जाल के फितने और आजमाइश से बचाएं आमीन।
1 thought on “Qabar Ka Azab Se Bachne Ki Dua – अज़ाबे कब्र से बचने की दुआ”