Sach Ke Fayde Or Jhut Ke Nukshaan
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और रहम करने वाला है
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Sach Ke Fayde Or Jhut Ke Nukshaan के बारे में की झूट बोलने की क्या सजा है।
Sach Ke Fayde Or Jhut Ke Nukshaan
लोगो की बहुत सी बातें होती है की झूट बोले बिना कोई काम नहीं होता अगर हमे दुकान चलानी है या पैसा कमाना है तो झूट तो बोलना पड़ता है तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की क्या है सच बोलने के फायदे कुरान और हदीस में और क्या है झूट बोलने के नुकसान कुरान और हदीस में।
1. झूट बोलने वाले पर अल्लाह की लानत है।
बेशक झूट बोलने वाले पर अल्लाह की लानत है।
(सुरह अल इमरान – 3:61)
नोट – अल्लाह ने झूट बोलने वाले पर तो लानत की है क्युकी वो झूठा इंसान है और वो तो हिसाब वाले दिन भी झूट बोलेगा।
2. अल्लाह से डरो और झूट मत बोलो।
जो लोग ईमान लाए वो अल्लाह का दर इक्तिहार करो और सीदी बात(सच बोला) करो अगर तुम सिदी बात करोगे तो अल्लाह तुम्हारी आमालो की इस्लाह कर देगा और तुम्हारे पिछले गुना माफ कर देगा और जिसने अल्लाह और उसके रसूल की एताहत की उसने कमियाबी पा ली।
(सूरह अल अजाब – 33:70-71)
नोट – अल्लाह ने कुरान में फरमाया है की हमेशा सच बोला करो ताकि तुमसे जो छोटे मोटे गुना होते है वो मिटा दिए जाए।
3. सच्चे लोगो से दोस्ती रखा करो।
ए इमानदारो खुदा से डरो और सच्चे लोगो के साथ हो जाओ।
(सुरह अत तौबा – 9:119)
नोट – अल्लाह ने फरमाया की सच्चे लोगो के साथ ही रहा करो ताकि तुम झूट से बचे रहो अगर तुम ऐसे लोगो के साथ रहोगे जो झूट बोलते है तो तुम भी झूट बोलने वालो में सुमार हो जायेंगे।
4. अल्लाह ने सच बोलने वाले के गुना बक्सने और ऐसे सवाब के वादे किए जो हम सोच भी नही सकते।
सच बोलने वाले मर्द और सच बोलने वाली औरतो के लिए मगफिरत के वादे किए और इतना बड़ा सवाब का वादा किया को वो सोच नही सकते।
(सूरह अल अजाब 33:35)
नोट – अल्लाह तो इतना मेहरबान है जिसने हमें झूट ना बोलने वालो की मगफिरत का वादा किया और ऐसे सवाब का वादा करा जो हम सोच भी नही सकते।
5. कयामत के दिन भी अल्लाह सच्चे लोगो का वादा पूरा करेगा।
कयामत के दिन अल्लाह फरमाएगा आज वो दिन है जिसमे सच्चो को उनकी सचाइ का फायदा दिया जायेगा और उनके लिए जन्नत है जिसमे नेहरे बहती है जिसमे वो हमेशा रहेंगे ये अल्लाह से राजी होय अल्लाह इनसे राजी हो गया।
(सूरह अल माएदा 5:119)
नोट – कयामत के दिन जब हिसाब किताब होगा उस दिन अल्लाह सच बोलने वालो का किया होए वादा पूरा करेगा और उनकी जन्नत में हमेशा रहने का फायदा देगा।
6. जो सच्ची बात लेकर आए वो मान लिया करो।
और याद रखो जो सच्ची बात लेकर आए और जिसने उसकी तस्दीक की यही लोग तो परेजगार है।
(सूरह अल जुम्मर 39:33-34)
नोट – अल्लाह ने जो पैगम्बर हमारे लिए भेजे को सच्ची बात लेकर आए और जिसने उस बात को माना तो वही लोग कमियाब है।
7. सच तो जन्नत में ले जायेगा और झूट जेहेनूम में ले जायेगा।
सचाईं पे रहो क्युकी सचाईं नेकी की तरफ ले जाति है और नेकी जन्नत की तरह ले जाति है क्युकी इंसान सच बोलता है सच बोलता है सच बोलता है यह तक की उसका नाम सचो में लिख दिया जाता है और झूट से बचना झूट गुना की तरफ ले जाता है और गुना जहेनहुम की तरफ ले जाता है क्युकी इंसान झूट बोलता है झूट बोलता है झूट बोलता है याहा तक की उसका नाम झूटो में लिख दिया जाता है।
(सही मुस्लिम 6637)
नोट – अल्लाह ने तो हमारे लिए इतना प्यारा नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को भेजा जिन्होंने हमे इतनी अच्छी तरह से समझाया की झूट मत बोला करो क्युकी झूट तो जेहेनम में ले जाता है।
8. झूट बोलने वाले पर तो तबाई है।
सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया तबाई है उसके लिए जो बोलता है तो झूट बोलता है ताकि लोगो को हसाये तबाई है उसके लिए तबाई है उसके लिए।
(सुन्न अबू दाऊद 4992)
नोट – झूट बोलने पे नबी सल्लालाहू अलैहि वसल्लम ने इतना जोर डाला है की झूट बोलने वाला तबा हो जाता है।
Also Read : 5 pillars of islam in hindi – इस्लाम धर्म के पांच
9. नबी पे झूट बांधना
हजरत अली बयान करते है की मुझे नबी सल्लालाहू अलैहि वसल्लम ने कहा जो ऐसी बात कहे जो मैने कही हो यानी मुझपे झूट बंदे वो जेहेनुम में जायेगा।
(सही बुखारी 107)
नोट – जो लोग ऐसी बात लाए जो नबी सल्लालाहू अलैहि वसल्लम से साबित नही तो उनका ठिकाना जेहेनुम है।
10. सिर्फ 3 जगहों पर झूट बोलना जायज है
नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की सिर्फ 3 जगहों पर झूट बोलना जायज है पहला तो आदमी अपनी बीवी को राजी करने में झूट बोल सकता है दूसरा जंग में झूट बोलना तीसरा लोगो के दरमियान सुला कराने में झूट बोलना।
(सुन्न अबू दाऊद 4921)
(जामिया तिर्मीजी 1939)
नोट – बीवी बहुत जिदी होती है इसलिए उनको चुप कराने के लिए आप झूट बोल सकते है और जंग में जितने के लिए चालाकी होती है इसलिए वह झूट बोल सकते है और जो लोग आपस में लड़े तो उनका सुला कराने में झूट बोल सकते है।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Sach Ke Fayde Or Jhut Ke Nukshaan के बारे में जो की बहुत बड़ा गुना है।
अल्लाह हमे नेक अमल करने की तोफिक आता फरमाए आमीन।
1 thought on “Sach Ke Fayde Or Jhut Ke Nukshaan”